U-19 Asia Cup: भारत ने की विजयी शुरुआत, UAE को दी 154 रनों से मात

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (11:31 IST)
दुबई: हरनूर सिंह के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बृहस्पतिवार को अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 154 रन से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाये। हरनूर ने 130 गेंद में 120 रन की पारी खेली जबकि कप्तान यश धुल ने 68 गेंद में 63 रन जोड़े। राजवर्धन हंगर्गेकर ने 23 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये।यूएई ने नौ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन भारत को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके।

जवाब में मेजबान टीम 34 . 3 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई। हंगर्गेकर ने तीन विकेट लिये जबकि गर्व सांगवान, विकी ओसवाल और कौशल तांबले को दो दो विकेट मिले।भारत को अब शनिवार को पाकिस्तान से खेलना है। अन्य मैचों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को चार विकेट से और श्रीलंका ने कुवैत को 274 रन से हराया।

Harnoor Singh wins the Player of the Match award as India U19 seal a win against UAE U19.  #INDvUAE #ACC #U19AsiaCup #BoysInBlue

 ACC pic.twitter.com/YGXMDwAMJa

— BCCI (@BCCI) December 23, 2021
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को चार विकेट से दी मात

घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को यहां एशिया अंडर-19 विश्व कप 2021 के अपने पहले लाॅ स्कोरिंग मैच में पड़ोसी अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे 23.1 ओवर में महज 52 रन पर धराशाई हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने माज सदाकत के नाबाद 14, हसीबुल्लाह के 11 रन और अन्य बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान की बदौलत 16.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 53 रन बना कर मैच जीत लिया। मैच बेशक लॉ स्कोरिंग रहा, लेकिन अफगानिस्तान ने इसे पूरी तरह से एकतरफा नहीं बनने दिया। उसने पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देते हुए छह विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की तरफ से अहमद खान ने सर्वाधिक तीन, जीशान जमीर और अवैस अली ने दो-दो तथा अली असफंद और कप्तान कासिम अकरम ने एक-एक विकेट लिया। वहीं अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने सर्वाधिक तीन, जबकि बिलाल सामी ने दो और इजहारुलहक नवीद ने एक विकेट लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी