विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को चारों खाने चित्त कर टीम इंडिया बनी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1

Webdunia
सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (13:05 IST)
विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को भारत ने 372 रनों के बड़े अंतर से मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। यह जीत इस कारण भी खास है कि यह जीत विश्व टेस्ट चैंपियन का खिताब जीतने वाला न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मिली है।

कुछ महीनों पहले की बात है जब न्यूजीलैंड ने भारत को इंग्लैंड के साउथम्प्टन में 8 विकेट से हराकार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता था। हालांकि यह सीरीज की जीत उस हार का बदला तो नहीं कही जा सकती लेकिन उस हार के घाव पर एक मरहम जरूर है।

इसके अलावा भारत ने नंबर 1 पर पदस्थ न्यूजीलैंड को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग से भी बेदखल कर दिया है। अब भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गई है। भारत के 124 अंक है जबकि न्यूजीलैंड 121 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।

शुरुआती कुछ ओवरों में कीवी बल्लेबाज़ों ने सकारात्मक बल्लेबाज़ी करते हुए, कुछ गेंदो को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया। कानपुर टेस्ट मे कीवी टीम को एक मुश्किल परिस्थिति से निकाल कर मैच ड्रॉ करवाने वाले बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र का विकेट आज सबसे पहले गिरा। उन्हें जयंत यादव ने दूसरे स्लिप पर कैच आउट करवा कर भारत को जीत के पथ पर बढ़ा दिया। रचिन ने 50 गेंदों में चार चौकों के सहारे 18 रन बनाये।

इसके बाद अपने अगले ओवर में जयंत ने काइल जेमीसन को एक ऑफ़ स्पिन गेंद पर पगबाधा आउट करवाया। इसके ठीक दो गेंद बाद टिम साउदी शॉट लगाने के लिए चहलकदमी करते हुए क्रीज़ से बाहर आए लेकिन गेंद उनके पैड पर लगने के बाद विकेट पर लगी और वह बोल्ड हो गए। इस गेंद के ठीक तीन गेंद बाद अपने अगले ओवर में शॉर्ट लेग पर समरविल को जयंत ने कैच आउट करवा दिया और अपना चौथा विकेट झटका।

इसके बाद अश्विन ने अंतिम विकेट झटक कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। यह अश्विन का भारतीय पिच पर 300वां विकेट था। घरेलू पिचों पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में अब वह सिर्फ़ अनिल कुंबले से पीछे हैं। हेनरी निकोल्स ने कल शाम को अश्विन के कई गेंदों को डिफेंड किया था। आज सुबह भी वह फ्रंटफुट पर लंबा स्ट्राइड लेते हुए कई गेंदों को ब्लॉक कर रहे थे। हालांकि जैसे ही उन्होंने चहलकदमी करने का प्रयास किया, अश्निन ने उन्हें फ्लाइट से बीट करते हुए स्टंप आउट करा दिया। निकोल्स ने 111 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 44 रन बनाये।

विराट ने सोमवार को मैच समाप्त होने के बाद कहा,''कानपुर में विरोधी टीम ने अच्छा मैच ड्रॉ कराया। वहां पिच पांचवें दिन की तरह बर्ताव नहीं कर रही थी, गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की थी। लेकिन यहां पर अच्छा विकेट था, टर्न था और बाउंस थी, जिसकी वजह से गेंदबाजों को अपना काम करने में मुश्किल नहीं आई। हम सभी देश की सेवा कर रहे हैं, पहले रवि भाई थे, अब राहुल भाई हैं। हम नए नेतृत्वकर्ता बनाना चाहते हैं, हम ऐसे खिलाड़ी बनाना चाहते हैं, जो आगे आकर अपना काम करें। कल को मैं कप्तान नहीं रहूंगा, कल को राहुल भाई कोच नहीं रहेंगे, लेकिन हमारा लक्ष्य यही है कि भारतीय क्रिकेट शिखर पर पहुंचे।

विराट ने कहा,''हमने साउथ अफ्रीका में पिछली बार अच्छा किया था। हम समझ चुके हैं। विदेश में हम पिछले कुछ सालों से अच्छा करते आ रहे हैं। अब मौका है कि साउथ अफ्रीका में एक अच्छा क्रिकेट खेला जाए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख