IND vs BAN 2nd Test : भारत ने ग्रीनपार्क में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

WD Sports Desk
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (10:44 IST)
India vs Bangladesh 2nd Test : कानपूर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है जहां भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई और टॉस में विलंब हुआ। मैदान को सुखाने के लिए ‘सुपर-सॉपर’ की मदद ली गई।
 
भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर रही है, जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं।
 
नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह एकादश में खालिद अहमद और ताइजुल इस्लाम को मौका मिला है।
 
भारत श्रृंखला का पहला मैच 280 रन से जीतकर 1-0 से आगे है।
 
पिछले 8 सालों में यह तीसरा मैच है जो इस स्टेडियम में खेला जाएगा, पहले दोनों मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए थे जिसमे से एक मैच ड्रा रहा था। समझा जा रहा था कि काली मिट्टी की पिच पर एक तेज गेंदबाज को रेस्ट देकर टीम एक स्पिनर ला सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ, पिछली बार भारत ने 2019 में इंदौर और कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो घरेलू टेस्ट मैचों में अपरिवर्तित एकादश खेली थी।

<

 Toss Update 

Captain @ImRo45 wins the toss and #TeamIndia have elected to bowl in Kanpur.

Live - https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Hsl0HcoVTa

— BCCI (@BCCI) September 27, 2024 >
<

No Kuldeep Yadav. I was hoping the team would add a spinner here at Green Park and Kuldeep Yadav would finally get a chance to play at home. Alas! his wait grows longer and longer. I feel sad for the guy. #INDvsBAN

— Kriti Sharma (@Kriti_Sharma01) September 27, 2024 >
भारत (प्लेइंग 11): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
 
बांग्लादेश (प्लेइंग 11): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख