तिरुअनंतपुरम। वेस्टइंडीज के जांबाज गेंदबाजों ने पहले भारत को सीमित रन संख्या (170/7) पर रोका और फिर बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 8 विकेट से रौंद दिया। सिमंस ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली और मेहमान टीम ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बना डाले। भारत की लचर गेंदबाजी के अलावा गैरजिम्मेदाराना क्षेत्ररक्षण भी हार का प्रमुख कारण रहा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मैच 11 दिसम्बर को मुंबई में खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्स...