भारत ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 197 रन पर रोकने के बाद 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने इस जीत से पाकिस्तान से लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुका लिया। भारत ने 2012 में पाकिस्तान को बेंगलुरु में ही 29 रन से हराकर पहला दृष्टिबाधित विश्व कप ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीता था।
बदर मुनीर ने 37 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए। मोहम्मद जमील ने 24, आमिर इशफाक ने 20, रियासत खान ने 16, मोहम्मद जफर ने 16 और माटी उल्ला ने 15 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने 28 अतिरिक्त रन भी दिए।