दूसरा टी20: भारत ने टॉस जीता, किया गेंदबाजी का फैसला (वीडियो)

Webdunia
शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (18:35 IST)
कोविड के कारण नहीं हुआ था परंपरागत स्वागत

शुक्रवार 25 तारिख को दोनों टीमों के खिलाड़ी हिमाचल के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचें। श्रीलंका की टीम दोपहर 12 बजे के बाद आयी जबकि टीम इंडिया के सितारे 3 बजे के बाद  आयी इसके बाद दोनों टीमें होटल रेडिसन के लिए रवाना हुई।

एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कोविड-19 महामारी के चलते इस बार खिलाड़ी बायोबबल में रहे, इसलिए पारंपरिक हिमाचली स्वागत नहीं हो पाया। जिस होटल में खिलाड़ियों को ठहराया जा रहा है उसका स्टाफ भी बायोबबल के दायरे में रहा।

अगला लेख