भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ चुका है वजन, इस पूर्व पाक कप्तान ने उठाए फिटनेस पर सवाल

Webdunia
गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (15:49 IST)
भारतीय खिलाड़ी कुछ समय से अपनी फिटनेस के लिए वैश्विक स्तर पर मिसाल बन गए हैं। खासकर हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस काबिले तारीफ मानी जाती है।

लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलामन बट्ट ने हाल ही में दिए एक बयान से खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों का अब वजन इतना बढ़ गया है कि अब उनकी तोंद तक दिखने लग गई है।

 सलामन बट्ट ने कहा कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का वजन काफी बढ़ गया है। यही कारण है कि कुछ खिलाड़ियों की तोंद निकलने लग गई है। जिससे उनके प्रदर्शन पर भी असर देखने को मिला है।

सलमान बट्ट ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जो अपनी फिटनेस के लिए जाना जाता है। उन्होंने केएल राहुल के बढ़ते वजन को लेकर चिंता जाहिर की। इसके अलावा ऋषभ पंत का भी वजन उन्हें बढ़ता हुआ दिखा।

सलमान बट्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि बोर्ड के पास सबसे ज्यादा पैसा है लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस के हाल बेहाल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया का फिटनेस स्तर एशिया की अन्य मुख्य टीमों से कमतर है।

सलमान बट्ट ने आगे कहा कि वह नहीं जानते कि उनके बयान के बाद क्या प्रतिक्रिया आएगी लेकिन वह अपने बयान पर कायम हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख