चला जडेजा, अश्विन और मिश्रा का जादू

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (14:41 IST)
बासेटेरे। रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा की स्पिन तिकड़ी के दम पर भारत ने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच के पहले दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश को सिर्फ 180 रन पर समेट दिया।
 
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 25.3 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन बना लिए थे। केएल राहुल 30 और चेतेश्वर पुजारा 28 रन बनाकर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 23 और शिखर धवन 9 रन बनाकर आउट हो गए।
 
पहले दिन का खेल भारतीय स्पिनरों के नाम रहा। जडेजा ने 13 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं अश्विन ने 19.5 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि मिश्रा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली मेजबान टीम 62.5 ओवर में आउट हो गई।
 
भारत ने जब गेंदबाजी की शुरुआत की तो मोहम्मद शमी नई गेंद को ठीक से संभाल नहीं सके। उन्होंने सिर्फ सुबह 5 ओवर का पहला स्पैल फेंका। युवा गेंदबाज शरदुल ठाकुर ने 24 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने कप्तान लियोन जानसन (3) को मिडऑफ पर स्टुअर्ट बिन्नी के हाथों लपकवाकर पहली सफलता दिलाई।
 
पहले बदलाव के रूप में आए बिन्नी ने शाइ होप (11) को पैवेलियन भेजा। उन्होंने भी सिर्फ 5 ओवरों का पहला स्पैल फेका। अश्विन ने पिच धीमी होने के बावजूद उछाल का खूबसूरती से इस्तेमाल किया। सलामी बल्लेबाज जान कैंपबेल (34) उनकी गेंद पर स्टम्प आउट हुए। बाद में रहकीम कार्नवेल (41) और जी. मोटी (8) उनका शिकार हुए। 
 
कार्नवेल ने मेजबान टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए और अपनी 56 गेंदों की पारी में 7 चौके जड़े। उसने मिश्रा को 1 शानदार छक्का भी लगाया। पहले दिन के असली स्टार हालांकि जडेजा रहे जिन्होंने 2 लंबे स्पैल में 3 विकेट चटकाए। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड (36) को आउट किया। लंच के बाद विशाल सिंह (3) और मोंटसिन हाज (6) को पैवेलियन भेजा।
 
मेजबान बल्लेबाज जडेजा की गेंदों को खेल ही नहीं पा रहे थे। अश्विन की गेंद पर कार्नवेल के आउट होते ही चाय के बाद पूरी टीम आउट हो गई।
 
भारत के लिए विजय और धवन ने पहले विकेट की साझेदारी में 34 रन बनाए। विजय को चेमार होल्डर ने विकेट के पीछे लपकवाया, वहीं धवन ने जासन डावेस की गेंद पर बैकवर्ड प्वॉइंट पर कैच थमाया। तीसरे नंबर पर भेजे गए राहुल और पुजारा ने 59 रन की साझेदारी की। पुजारा को आखिरी ओवर में कार्नवेल ने बोल्ड किया। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें