पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरुआत अच्छी की। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (16) और मनजोत कालरा (31) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। तेज गेंदबाज अखोना एमनियाका ने शॉ और शुभमान गिल को दो गेंदों के भीतर पैवेलियन भेजा। इसके दस गेंद बाद उसने कालरा का विकेट लिया।
Indian Under-19 team, India-South Africa Practice match, South Africa Under-19 team भारतीय अंडर 19 टीम, भारत-दक्षिण अफ्रीका अभ्यास मैच, दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 टीम