INDvsNZ : न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 204 का टारगेट

Webdunia
शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (13:30 IST)
आकलैंड। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 203 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रॉस टेलर ने 54 रन बनाए।

मैच का स्कोरकार्ड
इससे पहले भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। केएल राहुल ने ही इस मैच में विकेटकीपिंग की। युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड टीम में हामिश बेनेट पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख