आईपीएल 2025 का प्लेऑफ अपना आधा रास्ता पूरा कर चुका है। तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि कौन सी टीम मजबूत और कौन कमजोर दिख रही है। लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी कोई भी टीम बाहर नहीं हुई है। जिन टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की है उनको अब काफी कम मैच जीतने जरूरी है ताकि प्लेऑफ में जाया जा सके। वहीं जिन्होंने शुरुाआत में काफी मैच हारे उनके लिए यहां से राह मुश्किल होती जाएगी। गौरतलब है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंको की जरुरत है।
दिल्ली और गुजरात को 6 में से 2 जीत जरूरी
दिल्ली और गुजरात के लिए एक समान आंकड़ा है, 16 अंक तक पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को सिर्फ 2 जीत की दरकार है और उनके पास यह करने के लिए आधा दर्जन मैच बचे हुए हैं।
बैंगलोर को 5 मैचों में है 2 जीत की दरकार
चिन्नास्वामी पर खाता खोल चुकी बैंगलोर के लिए यह टूर्नामेंट खासा अच्छा रहा है। इस बार शायद कैलकुलेटर की जरुरत ना पड़े और 5 मैचों में से 2 जीतकर बैंगलोर शान से प्लेऑफ में पहुंचे।
पंजाब किंग्स 6 में से 3 जीत जरुरी
पंजाब किंग्स के लिए मामला 50-50 हो रहा है। उन्हें बचे 6 मैचों में से 3 मैच जीतने जरूरी है। अगर ऐसा हो पाया तो श्रेयस की सेना खिताब जीतने की भी दावेदार बन जाएगी।
Wins required to reach 16 Points - a probable cut-off for playoffs:
GT - 2 in 6 matches.
DC - 2 in 6 matches.
RCB - 2 in 5 matches.
PBKS - 3 in 6 matches.
MI - 3 in 5 matches.
LSG - 3 in 5 matches.
KKR - 5 in 6 matches.
SRH - 6 in 6 matches.
CSK - 6 in 6 matches.
RR - CANNOT. pic.twitter.com/TmhLO4akRp
शुरुआत में लखनऊ मुंबई से कहीं आगे थी लेकिन अब मुंबई ने लगातार 3 जीत अर्जित कर वापसी की है। लखनऊ और मुंबई एक ही नाव में सवार है औंर उनको 5 मैचों में 3 जीत की दरकार है।
कोलकाता को 6 में से 5 मैच जीतने जरूरी
कोलकाता ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की लेकिन यह प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा। गत विजेता कोलकाता को अगर प्लेऑफ में आना है तो उन्हें 6 में से 5 मैच जीतने पड़ेंगे।
चेन्नई और हैदराबाद को अपने बचे सभी 6 मैच जीतने जरूरी
चेन्नई और हैदराबाद के लिए अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। दोनों ही टीमों को अपने बचे 6 मैच जीतने होंगे तब ही वह प्लेऑफ में दिखेंगे। दोनों ही टीमों के बीच शुक्रवार को मैच होगा। जो यह मैच हारेगा वह प्लऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा।