ईशान के छक्के से शम्सी ने की बकबक तो गुस्से में आए किशन (Video)

Webdunia
बुधवार, 15 जून 2022 (13:57 IST)
विशाखापटनम में खेले गए तीसरे टी-20 में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को उसके ओपनरों ने 97 रन की शानदार शुरुआत दी। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड ने 35 गेंदों पर 57 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि ईशान किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 14 रन बनाये। पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन में चार चौके लगाए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और आठ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद पांच रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन पर दो विकेट लिए।

ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की साझेदारी के वक्त ऐसा लग रहा था  कि भारत 200 के ऊपर जाएगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट निकाले और भारत को 179 रन पर रोक दिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख