5 साल पहले ही ईशान किशन ने ठान लिया था, बनना है कोहली जैसा (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 16 मार्च 2021 (13:19 IST)
अपने डेब्यू टी-20 पारी में ही यंगिस्तान के स्टार बल्लेबाज बन चुके ईशान किशन ने ठान लिया था कि उन्हें विराट कोहली जैसा बनना है। उनका एक वीडियो आईसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने तब शेयर किया जब कोहली के साथ दूसरे टी-20 में वह 94 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
 
देखा जाए तो ईशान किशन विराट कोहली के पदचिन्हों पर ही चलते आए हैं। साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 का टी-20 विश्वकप जीता था। साल 2016 में इशान किशन ने भी भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी की थी। हालांकि टीम विश्वकप जीतने में नाकाम रही थी। फाइनल में टीम वेस्टइंडीज के हाथों हार गई थी।
 
इस एक मिनट के वीडियो में ईशान किशन शुरुआत में कहते हैं कि भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है। सभी यह सोचते हैं उनको भारत के लिए या फिर अंडर 19 के लिए खेलना है। जब मैं भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करता हूं तो इसको मैं एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखता हूं। दूसरे खिलाड़ी भी यही महसूस करते होंगे। 
<

In 2016, @ishankishan51 led India in the U19 @cricketworldcup and spoke about hoping to emulate Virat Kohli #FutureStars pic.twitter.com/keZYie6MmZ

— ICC (@ICC) March 15, 2021 >
विराट कोहली के बारे में किशन ने कहा कि वह उनके लिए एक प्रेरणास्रोत हैं क्योंकि वह जैसे बल्लेबाजी करते हैं वैसी ही बल्लेबाजी बाकियों को करनी चाहिए। उन्हीं की तरह रन बनाने चाहिए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वैसा ही प्रदर्शन होना चाहिए। 
 
5 साल पुराने इस वीडियो में किशन ने अंडर 19 विश्वकप के फाइनल जीतने की इच्छा भी जाहिर की थी। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इस विश्वकप में बहुत अच्छा खेली थी लेकिन फाइनल में जाकर टीम के पैर फिसल गए थे और कप इंडीज की झोली में गिर गया था। 
 
बहरहाल ईशान किशन अब कोहली की कप्तानी में खेल रहे हैं। हो सकता है कि कोहली के बाद वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से गिने जाएं। कोहली के साथ उनकी एक और बातचीत का दूसरे टी-20 में ही खुलासा हुआ। 
 
स्पिनर युजवेंद्र चहल को दिए गए एक छोटे से इंटर्व्य में ईशान किशन ने यह बताया कि जब दूसरे टी-20 में उन्होंने छक्का मारकर अपने 50 रन पूरे किए तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका अर्धशतक पूरा हो चुका है।