ओवल में रविचंद्रन अश्विन को टीम में ना खिलाने पर तो कप्तान विराट कोहली पर लोग बरस ही रहे हैं लेकिन उन्होंने दिल्ली की टीम के साथी इशांत शर्मा को भी अपने जन्मदिन पर टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया। हालांकि कोहली के इस निर्णय से फैंस भी सहमत थे क्योंकि इशांत हेडिंग्ल में बेअसर साबित हुए थे।
लीड्स में खेले चार तेज गेंदबाजों में यदि किसी को बाहर होना थ तो वह इशांत शर्मा ही थे जिन्हे तीसरे टेस्ट में संघर्ष करना पड़ा था और उन्हें इंग्लैंड की पारी में 22 ओवर में 92 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला था।
इशांत शर्मा आज 32 साल के हो गए और अपने जन्मदिन के दिन किसी भी खिलाड़ी को ड्रॉप होना अच्छा नहीं लगता खासकर जब आपका कप्तान खुद एक ही टीम (दिल्ली) से खेला हो। लेकिन इसको इशांत शर्मा एक तोहफे के तौर पर देख सकते हैं क्योंकि आज के दिन वह पवैलियन में बैठ कर आराम फरमा सकते हैं।