7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

WD Sports Desk
मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (18:01 IST)
नाइजीरिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में आइवरी कोस्ट की टीम महज सात रन पर आउट हो गयी जो इस प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मैच का न्यूनतम स्कोर है।नाइजीरिया ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 271 रन बनाये जिसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में महज सात रन पर आउट हो गयी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह पहला मौका है जब कोई टीम दहाई के आंकड़े में पहुंचने में विफल रही।

इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम था। दोनों टीमों ने एक समान 10 रन बनाये थे। मंगोलिया की टीम दो महीने पहले सिंगापुर के खिलाफ जबकि आइल ऑफ मैन की टीम पिछले साल स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हुई थी।

नाइजीरिया ने इस मैच को 264 रन से जीता जो रनों के लिहाज से इस प्रारूप में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसका रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है जिसने पिछले महीने गांबिया को 290 रन से हराया था। नेपाल ने पिछले साल हांगझोऊ एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख