फील्डिंग करते समय सिर पर चोट लगी इंग्लैंड के स्पिनर को, लॉर्ड्स टेस्ट से हुआ बाहर (Video)

Webdunia
गुरुवार, 2 जून 2022 (18:44 IST)
लंदन:इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज़ जैक लीच के सिर पर चोट लग गई और मस्तिष्काघात के लक्षणों के कारण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं। उनकी जगह मैट पार्किन्सन को टीम में शामिल किया गया है जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं।

मैच के छठे ओवर में बाउंड्री पर गेंद को रोकने की कोशिश में लीच गिर गये जिसके बाद उन्हें कुछ देर उपचार के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया।इंग्लैंड ने कुछ देर बाद पुष्टी की कि लेग-स्पिनर पार्किंसन मैनचेस्टर से लंदन का सफ़र करके गुरुवार को टीम में शामिल होंगे।

पार्किंसन ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, हालांकि वह पिछली टीमों का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने नौ सीमीत ओवर मुकाबले खेले हैं। ईसीबी ने एक बयान में कहा, "जैक लीच को क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर में चोट लगने के बाद मस्तिष्काघात के लक्षण हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख