जसप्रीत बुमराह ने खोला 'यॉर्कर' फेंकने का राज...

गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (18:14 IST)
नई दिल्ली। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद एक बेहतर गेंदबाज के रूप में उभरे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी सटीक यार्कर लेंथ गेंदों का राज टेनिस बॉल से कड़े अभ्यास को बताया है। 
बुमराह इस समय आईपीएल-9 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं और अपने प्रदर्शन, खासकर यॉर्कर गेंदों के बखूबी इस्तेमाल से उन्होंने बेहद प्रभावित किया है।
 
बुमराह ने इस बारे में कहा कि आप हर चीज में महारथ हासिल नहीं कर सकते। मैंने यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए कड़ा अभ्यास किया है। मैंने पेशेवर क्रिकेट में खेलने के पहले टेनिस बॉल से बहुत खेला है। मैंने टेनिस बॉल से यार्कर फेंकने का कड़ा अभ्यास किया है, जो मेरे लिए अब काफी मददगार साबित हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मैं मिशेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा और जहीर खान की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हूं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मेरी हमेशा यही कोशिश होती है कि इस स्तर पर आकर मैं जितना हो सके, अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीखूं और दबावमुक्त होकर खेल सकूं। 
 
बुमराह ने मुंबई के लिए 7 मैचों में 26.50 के औसत से 8 विकेट लिए हैं और वे टीम के दूसरे सफल गेंदबाज हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें