बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 32 विकेट चटकाने के लिए जसप्रीत बुमराह को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।उन्होंने संयुक्त रूप से किसी भी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले साल 2001 में हरभजन सिंह ने भी 32 विकेट लिए थे हालांकि वह 3 टेस्ट मैचों की सीरीज थी।पीठ की जकड़न से पीड़ित जसप्रीत बुमराह श्रृंखला के सबसे अनुकूल विकेट पर गेंदबाजी करने से चूक गए नहीं तो हरभजन सिंह का यह रिकॉर्ड टूट जाता।
बुमराह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नितीश रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भविष्य में मदद करेगा।उन्होंने कहा, उन्होंने (युवा खिलाड़ियों ने) बहुत अनुभव प्राप्त किया है, वे आगे और बेहतर होते जाएंगे। हमने दिखाया है कि हमारे खिलाड़ियों के समूह में बहुत प्रतिभा है।
बुमराह ने कहा, बहुत से युवा खिलाड़ी उत्सुक हैं, वे निराश हैं कि हम जीत नहीं पाए लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे। यह एक शानदार श्रृंखला थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
श्रृंखला में 446 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे ट्रेविस हेड ने बुमराह की प्रशंसा की।हेड ने कहा, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनका दौरा शानदार रहा। यह टेस्ट क्रिकेट में मैंने जो देखा है उनमें सबसे अच्छा व्यक्तिगत प्रदर्शन है।