अब जियो टीवी पर देख सकेंगे क्रिकेट मैच

Webdunia
शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (19:48 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस जियो ने स्टार इंडिया के साथ 5 साल का करार किया है। इस करार के तहत जियो यूजर्स अब टेलीविजन से प्रसारित होने वाले भारत के सभी मैच का आनंद जियो टीवी पर उठा पाएंगे।
 
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए इस करार के तहत ट्वंटी-20, वनडे, टेस्ट क्रिकेट और बीसीसीआई के घरेलू प्रीमियर मैच जियो टीवी और हॉटस्टार पर देखे जा सकेंगे। इस मौके पर जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि जियो हमेशा से अपने यूजर्स के लिए खास कंटेंट लाता है। भारत में क्रिकेट सिर्फ खेला नहीं जाता बल्कि इसे पूजा भी जाता है।
 
स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान हमने टेलीविजन और डिजिटल दोनों माध्यमों के जरिए देश में स्पोर्ट का अनुभव बदला है। रिलायंस जियो के रूप में नया पार्टनर मिलने से हम क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए अधिक कंटेट पेश कर पाएंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख