भारत के खिलाफ रूट ने अपने पहले, पचासवें और अब सौवें टेस्ट को बनाया यादगार, जड़ा शतक

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (16:17 IST)
ऐसा लगता है जो रूट को एशिया में खेलना पसंद है खासकर भारतीय टीम के खिलाफ। साल 2012 में जो रूट ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था और आज अपना एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अपना सौंवा टेस्ट खेलने उतरे।
 
दिलचस्प बात यह है कि रुट ने भारत के नागपुर में दिसंबर 2012 में खेले गए अपने पहले टेस्ट में 73 और नाबाद 20 रन बनाए थे। उन्होंने भारत के विशाखापत्तनम में नवंबर 2016 में खेले गए अपने 50वें टेस्ट में 53 और 25 रन बनाए थे। उन्होंने अब भारत के चेन्नई में अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने की अद्भुत उपलब्धि हासिल कर ली है।
 
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने की अद्भुत उपलब्धि हासिल कर ली है। रुट ने यह कारनामा भारत के खिलाफ चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को किया।
 
30 वर्षीय रुट टेस्ट इतिहास में अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट इतिहास के नौंवें बल्लेबाज हैं। रुट के करियर का यह 20वां और लगातार तीसरा शतक है। रुट दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक बनाया है।
 
रुट ने भारत में आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज में 228 और 186 रन बनाए थे। उसमें अब उन्होंने एक और शतक जोड़ लिया है। रुट ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारतीय जमीन पर किया था। उन्होंने अपना 50वां टेस्ट भी भारत में और 100वां टेस्ट भी भारत में खेला। भारत के खिलाफ उनका 17 टेस्ट मैचों यह पांचवां शतक है।


विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर के बल्लेबाज रुट अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले इंग्लैंड के तीसरे और दुनिया के नौंवें बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे ने 1968 में अपने 100वें टेस्ट में 104 रन, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने 1989 में 145 रन, वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनिज ने 1990 में 149 रन, इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट ने 2000 में 105 रन, पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने 2005 में 184 रन, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 2006 में 120 और नाबाद 143 रन, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 2012 में 131 रन और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 2017 में 134 रन बनाए थे। रुट का नाम अब इन विशिष्ट बल्लेबाजों की श्रेणी में जुड़ गया है जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक बनाने का कारनामा किया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख