Jofra Archer की उदासी दूर, तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होने की मिली मंजूरी

Webdunia
मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (21:01 IST)
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में शामिल होने की मंजूरी मिल गई है।
 
आर्चर ने पहले टेस्ट मैच के बाद जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया था और सुरक्षा को देखते हुए उन्हें 5 दिनों तक होटल में अलग-थलग रखा गया था।
 
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। यह सीरीज जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कराई जा रही है। आर्चर साउथम्प्टन टेस्ट के बाद होटल ना जाकर अपने घर चले गए थे और उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था।
 
इसके कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें दूसरे मैच से बाहर किया था और पांच दिनों तक अलग-थलग रखा था।नियमानुसार आर्चर का इस दौरान दो बार कोरोना टेस्ट किया गया और दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होने की मंजूरी दी गई है।
 
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख