रूट के लिए जीतना चाहता है इंग्लैंड : बेयरस्टा

Webdunia
शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (17:02 IST)
मेलबर्न। इंग्लैंड के विकेटकीपर जानी बेयरस्टा ने यहां कहा कि एशेज श्रृंखला के चौथे और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम के खिलाड़ी कप्तान जो रूट को जीत तोहफा देना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती तीन मैच जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली है लेकिन इंग्लैंड 5-0 की वाइटवॉश से बचना चाहेगा।
 
बेयरस्टा ने कहा कि कप्तान रूट दबाव से जुझ रहे है और इंग्लैंड की टीम मंगलवार से मेलबर्न में खेले जाने वाले मैच में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। बेयरस्टा ने कहा कि हम सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि अपने लिए भी जीत दर्ज करना चाहते है। उन्होंने कहा कि बिना किसी संदेह के हम दोनों मैचों में अच्छा करना चाहेंगे। हमारे लिए यह दो मैचों की श्रृंखला की तरह है और हम इसे ऐसे ही देख रहे। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख