इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने लेकिन एक दिलचस्प बात कुकुबुरा की वेबसाइट पर देखने को मिली। अपनी शतकीय पारी के दौरान जोस बटलर ने 9 गगनचुंबी छक्के मारे जो कि मैदान पर वापस नहीं आ सके।
ऐसे में उन्होंने अपने बोर्ड का काफी नुकसान किया क्योंकि एक कुकुबुरा गेंद 120 पाउंड की आती है, जिसकी कीमत भारतीय रुपए में नापे तो लगभग 12 हजार रुपए होती है। बटलर ऐसी 9 गेंदें कल मैदान के बाहर पहुंचा चुके थे।
इंग्लैंड ने इस तरह जून 2018 में ट्रेंट ब्रिज पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।जोस बटलर, डेविड मलान और फिल सॉल्ट ने एम्सटरडम के बाहर एम्स्टेलवीन में शतक जड़े।
नीदरलैंड पहली बार क्रिकेट विश्व कप के बाहर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेल रहा है।शेन स्नाटर ने इंग्लैंड को एक रन पर पहला झटका दिया और पीटर सीलार ने लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके जिसमें कप्तान इयोन मोर्गन का शून्य पर आउट होना शामिल था।