इस बल्लेबाज ने मारे 40 छक्के, पूरा किया तिहरा शतक

Webdunia
मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (12:56 IST)
लंबे छक्के मारना क्रिकेट के खेल का बड़ा आकर्षण है और अगर कोई बल्लेबाज़ एक ही पारी में 40 छक्के मार दे तो यह एक अद्भुत करनामा होगा। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के आगस्ता केस्बे के बी ग्रेड क्रिकेटर जोश डंस्टन ने एक काउंटी मैंच में 40 छक्कों की मदद से 307 रन बनाकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। 32 वर्षीय डंस्टन लम्बे छके मारने के लिए जाने जाते हैं।
 
क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिनका टूटना बहुत मुश्किल लगने लगता है। ऐसा ही कुछ काउंटी क्रिकेट के एक मैच में देखने को मिला जहां जोश डंस्टन नामक एक बल्लेबाज ने वनडे मैच में कुल 40 छक्के लगाए। सेंट्रल स्टर्लिंग की काउंटी टीम के खिलाफ शनिवार को डंस्टन की टीम ने कुल 354 रन बनाए। उन्होंने कुल स्कोर के 86.72% रन बनाए।
 
रोचक बात तो यह रही की आगस्ता की टीम में पांच बल्लेबाज बगैर खाता खोले ही पवैलियन वापस लौट गए थे। डंस्टन के 307 रनों के निजी स्कोर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर नाबाद 18 रन रहा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख