तमिलनाडु को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने कृष्णप्पा गौतम की पहली 2 गेंदों पर चौके लगाए लेकिन तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। चौथी गेंद पर अश्विन ने 1 रन लिया। पांचवीं गेंद पर विजय शंकर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। तमिलनाडु को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन 1 रन बना और कर्नाटक ने 1 रन से फाइनल जीत लिया।
तमिलनाडु के लिए बाबा अपराजित ने 40, विजय शंकर ने 44, वाशिंगटन सुंदर ने 24, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 20 और अश्विन ने नाबाद 16 रन बनाए। इससे पहली कर्नाटक ने कप्तान मनीष पांडेय के नाबाद 60 रनों की बदौलत 5 विकेट पर 180 रन बनाये। पांडेय ने 45 गेंदों की नाबाद अर्धशतकीय पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।