कीरोन पोलार्ड के 4 विकेट बेकार, दूसरा टी20 मैच बारिश में धुला

रविवार, 19 जनवरी 2020 (16:35 IST)
बासेटेरे। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शनिवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपनी टीम के लिए ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की लेकिन बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया। 
 
पोलार्ड ने 25 रन देकर 4 विकेट झटके जिससे आयरलैंड की टीम 19 ओवर के किए गए मैच में 9 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। बारिश के कारण वेस्टइंडीज को जीत के लिए 152 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम ने 2.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए थे लेकिन फिर बारिश आ गई और मैच नहीं हो सका। 
 
अंपायरों ने बिना नतीजे के इस मैच को रद्द कर दिया। तीसरा और अंतिम मैच रविवार को सेंट किट्स में खेला जाएंगा। आयरलैंड की टीम बुधवार को ग्रेनाडा में हुए शुरुआती मैच में 4 रन की नाटकीय जीत से श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी