भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (22:15 IST)
कटक। भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को आज 93 रनों से हरा दिया। श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने केएल राहुल के 61 रनों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की पारी 16 ओवर में 87 रनों पर सिमट गई। चहल ने 4 और हार्दिक पांड्‍या ने 3 विकेट लिए। पहले टी20 मैच के हाईलाइट्‍स... 
 
 
भारत और श्रीलंका के टी20 मैच का लाइव स्कोर कार्ड

श्रीलंका का अं‍तिम विकेट आउट.... 
श्रीलंका की पारी 87 रनों पर सिमटी
पहले टी20 मैच में भारत 93 रनों से विजयी
हार्दिक पांड्‍या ने तीसरा विकेट मैच में लिया
हार्दिक की गेंद विश्व फर्नांडो (2) को जयदेव ने लपका 
नुवान प्रदीप 0 पर नाबाद रहे 
 
श्रीलंका ने मैच में नौंवा विकेट गंवाया 
हार्दिक पांड्‍या को मैच की दूसरी सफलता
चमीरा को 12 रन पर हार्दिक की गेंद पर लोकेश राहुल ने लपका
15.4 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट खोकर 85 रन 
पहले टी20 मैच में श्रीलंका शर्मनाक हार की ओर...
* श्रीलंका का आठवां विकेट पैवेलियन लौटा
* 14वें ओवर में हार्दिक पांड्‍या ने अकिला धनंजय को अपना निशाना बनाया
*  7 रन बनाने वाले अकिला को पांड्‍या ने अपनी ही गेंद पर फॉलोथ्रू में लपका 
 
श्रीलंका शर्मनाक हार की ओर...
* श्रीलंका ने सातवां विकेट भी गंवाया
* कुसल परेरा को 19 रन पर कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया
* कुसल स्ट्रोक खेलने गए और गेंद खड़ी हो गई। धोनी ने आसान कैच लपका
* 12.4 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट खोकर 70 रन 

चहल का जादू चला, श्रीलंका के चार विकेट झटके 
* चहल ने इस मैच में अब तक चार विकेट हासिल किए हैं
* श्रीलंका के छठे विकेट को चहल ने पैवेलियन भेजा
* श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा 3 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का स्कोर 11.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 62 रन 
 
पहले टी20 मैच में श्रीलंका हार की ओर अग्रसर 
* श्रीलंका ने पांचवा विकेट गंवाया
* दसुन शनाक 1 रन बनाकर आउट
* शनाक को कुलदीप यादव की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने लपका 
* 10.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट खोकर 58 रन 
 
चहल की मैच में लगातार तीसरी सफलता
* श्रीलंका का चौथा विकेट असिल गुणरत्ने 4 रन बनाकर आउट
* चहल की व्हाइट गेंद पर गुणरत्ने आगे निकल गए
* विकेटकीपर धोनी ने उन्हें स्टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की
* 9 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट खोकर 55 रन 
 
चहल ने भारत को एक और सफलता दिलाई...
* एंजलो मैथ्यूज को चहल ने मात्र 1 रन पर अपना शिकार बनाया
* 7.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट खोकर 46 रन 
6 ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर 40 रन एकत्र किए हैं 
 
पांचवें ओवर में चहल ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई
* श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज उपुल थरंगा 23 रन बनाकर आउट
* 4.5 ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर 39 रन बनाए
 
3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट खोकर 27 रन 
श्रीलंका को दूसरे ओवर में बड़ा झटका...
* निलोसन डिकवेला 13 रन बनाकर आउट
* जयदेव की गेंद पर डिकवेला को केएल राहुल ने लपका
* 1.4 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट खोकर 15 रन 
भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए
* भारत ने यह 9 रन प्रति ओवर के औसत से बनाए
* महेंद्र सिंह धोनी ने मैच की अंतिम गेंद पर गगनभेदी छक्का लगाया
* धोनी ने 22 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है
* दूसरे छोर पर मनीष पांडे 32 रन बनाकर नाबाद रहे
* मनीष पांडे ने 18 गेंदों का सामना किया और 2 चौके व 2 छक्के जड़े 
 
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 147 रन 
* महेंद्र सिंह धोनी 22 और मनीष पांडे 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं
* शेष 12 गेंदों में भारतीय सूरमा कितने और रन बनाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा

लोकेश राहुल आउट...भारत ने तीसरा विकेट गंवाया
* लोकेश राहुल 61 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
* 14.3 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 112 रन 
* मैदान पर एमएस धोनी के साथ मनीष पांडे मौजूद हैं 

केएल राहुल का शानदार अर्धशतक 
10 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 84 रन
राहुल 50 श्रेयस अय्यर 15 रन पर नाबाद हैं 

*  9 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और भारत ने 1 विकेट खोकर 75 रन बनाए हैं
* केएल राहुल 43 और श्रेयस अय्यर 13 रन पर नाबाद हैं
* यह विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल दिखाई दे रहा है और यहां बड़ा स्कोर बनेगा
* केएल राहुल श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज को हावी होने का अवसर नहीं दे रहे हैं
 
* 5 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 53 रन
* लोकेश राहुल 25 और श्रेयस अय्यर 10 रन पर नाबाद 
 
भारत को लगा पहला झटका... रोहित शर्मा आउट
* 5 ओवर में भारत की विस्फोटक शुरुआत
* भारत ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान के 38 रन बनाए हैं
* केएल राहुल 21 रन पर नाबाद हैं
* रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट
* भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा ने लोकेश राहुल के साथ की है
* कटक का बाराबत्ती स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख