सुपर ओवर में 3 चौके और छक्के लगाकर बनाए 30 रन फिर ले लिए 8 रनों पर 2 विकेट (Video)

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2023 (16:51 IST)
ऑलराउंडर लोगान वान बीक Logan van Beek के सुपर ओपर में शानदार प्रदर्शन की बदौलत Netherland नीदरलैंड ने सोमवार को यहां आईसीसी पुरुष विश्व कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज को हरा दिया। Westindies वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी हार है।

क्राइस्टचर्च में जन्में वान बीक ने सुपर ओवर में तीन छक्कों और तीन चौक्कों से 30 रन बनाने के बाद गेंद भी थामी और वेस्टइंडीज को सिर्फ आठ रन बनाने दिए। इस जीत से टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही और सुपर छह चरण में दो अंक के साथ जाएगी।वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के नाबाद 104 रन की बदौलत छह विकेट पर 374 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों ब्रेंडन किंग (76) और जॉनसन चार्ल्स (54) ने भी अर्धशतक जड़े।

इसके जवाब में नीदरलैंड ने तेजा निदामानुरू (111) के शतक और कप्तान स्कॉट एडवर्डस (67) के साथ उनकी 143 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 374 रन का स्कोर बनाकर मैच टाई किया और फिर सुपर ओवर में बाजी मारी।

पहले से ही दबाव में चल रही वेस्टइंडीज के लिए इसका पीछा खासा मुश्किल होने वाला था। लेकिन फिर भी पहली गेंद पर जॉनसन चार्ल्स ने लोगान वान बीक की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। अगली दो गेंदो पर 2 रन आए जिससे इंडीज पर बड़े शॉट का दबाव बढ़ गया।

अगली गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को उन्होंने जुल्फिकर के हाथों कैच आउट करवा दिया। क्रीज पर आए जेसन होल्डर जिन्होंने हाल ही में 30 रन दिए थे। लेकिन बल्ले में भी वह लोगान वान बीक के सामने फिसड्डी साबित हुए और पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को अपना कैच दे बैठे। ऐसे नीदरलैंड की जीत में लोगान वान बीक कम से कम सुपर ओवर में वन मैन आर्मी साबित हुए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख