हार की वजहों का आकलन करना होगा : महेंद्र सिंह धोनी

शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (11:58 IST)
पुणे। गुजरात लॉयंस के खिलाफ शुक्रवार को मिली बेहद नजदीकी हार से निराश पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को हार की वजहों का आकलन करना होगा।


 
धोनी ने कहा कि पहले 6 ओवर में 60 रन बने जिससे काफी दबाव बढ़ गया। मुझे लगता है कि हमे नई गेंद से अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार करना होगा। हमें हारने की वजहों का आकलन करके ऊपर आना होगा। टूर्नामेंट में पुणे की 7 मैचों में यह 5वीं हार है और 4 अंकों के साथ टीम 6ठे स्थान पर है। 
 
उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ियों की चोटें हमारे नियंत्रण में नहीं और टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को हमने चोट की वजह से गंवाया है, लेकिन बल्‍लेबाजी से अधिक संघर्षरत हमारी गेंदबाजी है। हमने 5 और 6 गेंदबाजों के संयोजन को भी आजमाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। 
 
उन्‍होंने कहा कि मैच के बीच ब्रेक मिलना अच्‍छा है। मुझे अच्‍छा नहीं लगता जब मैचों के बीच ज्‍यादा ब्रेक नहीं मिलता। हमें कुछ चीजों में सुधार करना होगा, नहीं तो हर बार हार ही झेलना होगी।
 
वहीं 63 रन की पारी खेलकर गुजरात लॉयंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ड्वेन स्मिथ को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। मैच के बाद स्मिथ ने कहा कि मुझे ब्रेंडन मॅक्‍कुलम के साथ ओपनिंग करने में मजा आता है। मुझे उम्‍मीद है कि हम आगे भी इसे जारी रखेंगे। उन्होंने जिम्‍मेदारी उठाई और आक्रामक शॉट खेले। मुझे सिर्फ उनका साथ देना था। पूरी टीम जीत के लिए तैयार थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें