... तो कप्तानी करेंगे महेन्द्र सिंह धोनी

शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (23:11 IST)
मुंबई। भारत की एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीमों की कप्तानी छोड़ चुके महेंद्रसिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ 10 जनवरी को होने वाले पहले अभ्यास मैच में भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे। धोनी ने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीमों की कप्तानी छोड़ कर एकबारगी सबको चौंका दिया था। 
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अब विराट कोहली को इन दोनों फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर दिया है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीमों की घोषणा करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिए दो भारत ए टीमों की घोषणा की है।
 
10 जनवरी को मुंबई में होने वाले पहले अभ्यास मैच के लिए धोनी ए टीम की कमान संभालेंगे जबकि 12 जनवरी को होने वाले दूसरे अभ्यास मैच के लिए टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे को सौंपी गयी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें