ब्रावो गेंद को उठाकर धोनी के सामने खड़े हो गए जिसके बाद दोनों के बीच हल्की कहासुनी हुई। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कुछ शब्द कहे। हालांकि बाद में धोनी ने मुस्कुराकर ब्रावो की ओर देखा और ब्रावो फिर से पलटकर गेंदबाजी के लिए चल दिए। गुजरात लायंस ने यह मुकाबला तीन विकेटों से जीता था। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : टि्वटर