सूत्रों का कहना है कि धोनी पर चयनकर्ताओं की तरफ से कोई दबाव नहीं है। चयनकताओं ने यह जरूर पूछा था कि आपको विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा लगता है? इसके यह मायने निकाले जा रहे हैं कि चयनकर्ता धोनी की राय जाननी चाही थी, जिसमें उन्होंने सकारात्मक उत्तर तो दिया होगा लेकिन यह भी महसूस किया होगा कि अब वक्त आ गया है, जब उन्हें यह जिम्मेदारी छोड़ देनी चाहिए और कप्तानी का दायित्व विराट कोहली के हाथों में सौंप देना चाहिए। (वेबदुनिया न्यूज)