धोनी और भारतीयों से 'प्रोफेशनल संबंधों' पर असर नहीं : स्टीवन स्मिथ

गुरुवार, 30 मार्च 2017 (19:19 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ भारत से कड़वाहट भरी टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा चुके हैं लेकिन उनका मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाकी भारतीय खिलाड़ियों से इसका प्रोफेशनल संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
स्मिथ को पुणे टीम ने धोनी को हटाकर नया कप्तान बनाया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज हाल ही में समाप्त हुई जिसमें स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा अन्य खिलाड़ियों के बीच जमकर टकराव हुआ। अब आईपीएल का 10वां संस्करण 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है और स्मिथ पुणे की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हो चुके हैं।
 
पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका, स्मिथ, आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और धर्मशाला में आखिरी टेस्ट में कप्तानी संभालकर भारत को सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे गुरुवार को यहां पुणे टीम के संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे जिसमें धोनी से कप्तानी छीने जाने, प्रेस कांफ्रेंस में उनकी गैरमौजूदगी और टेस्ट सीरीज के दौरान कड़वाहट को लेकर अधिकतर सवाल दागे गए।
 
विश्व के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने कहा कि जब से मुझे पुणे का कप्तान नियुक्त किया गया, तो मेरा माही (धोनी) के साथ कई बार संदेशों का आदान-प्रदान हो चुका है। वे भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रह चुके हैं और हमारी टीम के बहुमूल्य खिलाड़ी हैं। आईपीएल के दौरान उनकी बेशकीमती सलाह हमेशा हमारे काम आएगी। कप्तान बनने के बावजूद मेरे और माही के प्रोफेशनल संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
स्मिथ ने साथ ही कहा कि जहां तक भारत के साथ टेस्ट सीरीज की कड़वाहट और सीरीज के बाद माफी मांगने का सवाल है तो मैं यही कहूंगा कि सीरीज समाप्त हो चुकी है, हम एक नए आईपीएल में उतरने जा रहे हैं और मैं इससे अधिक कुछ नहीं सोच रहा हूं।
 
पुणे टीम के मालिक गोयनका से पूछा गया कि वे अंतिम बार इस बात का निपटारा कर दें कि धोनी को कप्तानी से क्यों हटाया गया था? उन्होंने कहा कि कप्तानी पर बहुत चर्चा हो चुकी है जिसने जो कहना था वह कहा जा चुका है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं जितनी बार माही से मिला हूं उतना ही मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वे एक महान खिलाड़ी हैं जिनके पास खेल का तेज दिमाग है।
 
गोयनका ने साथ ही कहा कि जब भी हम कप्तान नियुक्त करते हैं तो पूरे विश्वास के साथ नियुक्त करते हैं। मैं स्मिथ की कप्तानी का कायल हूं इसलिए हमनें उन्हें इस बार आईपीएल में अपनी टीम का कप्तान बनाया है। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी हमारे लिए अमूल्य हैं और एक टीम के तौर पर हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम उनके विचारों को साथ लेकर इस लीग में आगे बढ़ें और हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करें।
 
यह पूछने पर कि पिछले सत्र में धोनी टीम के कप्तान थे तो क्या आज की प्रेस कांफ्रेंस में उन्हें नहीं होना चाहिए था? गोयनका ने कहा कि हमें 6 अप्रैल को अपना पहला मैच खेलना है, माही 3 अप्रैल से हमारे साथ जुड़ जाएंगे। हम टीम की हर रणनीति में उनकी सलाह को रखेंगे। मैं बताना चाहता हूं कि टीम चयन में ही माही का पूरा योगदान रहा था।
 
धोनी की कप्तानी में खेल चुके बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी कहा कि माही भाई से सीखने को बहुत कुछ मिलेगा। मैं जब भी उनसे मिलता हूं क्रिकेट के बारे में कुछ न कुछ सीखता रहता हूं। मैदान पर उनका दिमाग इतना तेज चलता है कि कोई उसका अंदाजा नहीं लगा सकता है। हम उनसे सीखने की कोशिश करेंगे कि वे मैदान में अपनी रणनीतियों को कैसे अंजाम देते हैं।
 
अपनी आईपीएल टीम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और भारतीय कप्तानों धोनी तथा रहाणे की कप्तानी करने को लेकर किसी दबाव के बारे में पूछने पर स्मिथ ने कहा कि मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि मैं इतने कप्तानों की कप्तानी कर रहा हूं, जो अलग-अलग देश से हैं लेकिन इसका हमारी टीम को ही फायदा होगा। भारत में मैचों के दौरान इतना शोर होता है और इन कप्तानों के अनुभव का मुझे पूरा फायदा मिलेगा।
 
स्मिथ ने कहा कि मुझे भारत लौटकर फिर खुशी मिल रही है। मैं लंबे समय से भारत में था और हमने एक लंबी सीरीज खेली। मेरे पास एक अच्छी टीम है और हम कड़ी मेहनत से इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैं इस टीम की कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। हमारी टीम में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिनके साथ ड्रैसिंग रूम साझा करना एक अलग अनुभव होगा। यह अनुभव मेरे ही काम आएगा।
 
गोयनका ने भी कहा कि हम आईपीएल में अपने दूसरे सत्र को लेकर काफी उत्साहित हैं। टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। आईपीएल शुरू होने जा रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक नए कप्तान के नेतृत्व में पूरी एकता के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। रहाणे और स्टोक्स ने भी कहा कि वे आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और टीम को चैंपियन बनाने के लिए तैयार हैं।
 
इस अवसर पर पुणे टीम की नई जर्सी लांच की गई। हालांकि जो जर्सी दिखाई गई उसके पीछे 55 नंबर और स्टोक्स का नाम लिखा था। स्टोक्स आईपीएल 10 में सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें पुणे ने 14.5 करोड़ की सबसे महंगी कीमत पर खरीदा। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें