धोनी के संन्यास के बाद उनकी अधिक कमी महसूस होगी : जोंस

सोमवार, 20 जून 2016 (21:12 IST)
कोलकाता। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस को लगता है कि जब भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने चमकदार करियर को अलविदा कहेंगे तो उप महाद्वीपीय हालात में झारखंड के इस क्रिकेटर की सबको काफी कमी खलेगी।
ऐसी बातें चल रही हैं कि कोहली को हर प्रारूप में कप्तान बना दिया जाए लेकिन जोंस महान खिलाड़ियों को संन्यास लेने के लिए मजबूर करने के विचार के खिलाफ हैं क्योंकि  कोहली के पास सभी प्रारूपों में धोनी की जगह लेने के लिए काफी समय है।
 
जोंस ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हम अपने महान खिलाड़ियों को बाहर करने में काफी तेजी दिखाते हैं। धोनी ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है, उसे खुद ही अपने संन्यास का समय चुनने दीजिए। मुझे नहीं लगता कि विराट को इस समय क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप में कप्तानी की जल्दबाजी है। समय आएगा। मेरा भरोसा कीजिए, जब धोनी संन्यास लेगा तो आपको भारत में उसकी बहुत ज्यादा कमी खलेगी।’ 
हाल में भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने कहा था कि समय आ गया है और कोहली को सभी तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी संभालने के लिए ‘तैयार’ हो जाना चाहिए। जोंस ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह जल्द ही होगा। धोनी भारत के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपना करियर खत्म करेगा। ईमानदारी से कहूं तो इसमें कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।'
 
धोनी ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है और हाल में अपने से कम रैंकिंग की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे दर्जे की भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई। यह उनकी 20 महीनों में वनडे सीरीज में पहली जीत है, इससे पहले भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस करिश्माई कप्तान के नाम टीम के सभी विश्व खिताब हैं, लेकिन हाल में समाप्त हुई आईपीएल में उनकी नई फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स आठ टीमों में सातवें स्थान पर रही।
 
यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब कोहली अपने जीवन की शीर्ष फार्म में हैं और जोंस ने कहा कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। जोंस ने कहा, ‘विराट निश्चित रूप से अपने जीवन की सबसे अच्छी फार्म में है। वह जिस तरह से खेल रहा है, वह शानदार दिखता है। वह खुश है। वह पूरी तरह से फिट है। वह भारत के युवाओं के लिए  एक बहुत अच्छा उदाहरण है। वह एथलीट की तरह दिखता है और खुद को इसी तरह पेश करता है। मुझे उसे खेलते हुए देखना अच्छा लगता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे वह तरोताजा दिखता है। मुझे उसका करिश्मा पसंद है। वह बल्ला लेकर चलता है और आपको कुछ नहीं पता होता कि क्या होगा। वह सचमुच कूल है। वह शायद मेरे लिए  अब दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें