मैच के पूर्व बातचीत में सैमुअल्स ने कहा कि 5 दिनों का यह प्रारूप आपकी योग्यता और खेल को परखने का एक बड़ा मंच होता है। इस स्तर पर खेलते समय आप खराब प्रदर्शन के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है और निश्चित रूप से उनके पास अनुभव की कमी है लेकिन हम टीम के लचर प्रदर्शन के लिए इसे ढाल नहीं बना सकते।
वेस्टइंडीज 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाजे गए सैमुअल्स खुद इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वे पिछली 10 टेस्ट पारियों में मात्र एक अर्द्धशतक लगा पाए हैं, जो उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया था।
सैमुअल्स ने कहा कि मैं पिछले कुछ समय से फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहा हूं। पिछली पारी में अर्द्धशतक लगाने से निश्चित रूप से मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है लेकिन मुझे एक बड़ी पारी की जरूरत है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि अगली कुछ पारियों में मैं बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगा। (वार्ता)