दुबई: मार्नस लाबुशेन और बाबर आज़म ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय की बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। लाबुशेन ने एशेज़ में जहां अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है तो बाबर ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली गई घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के तीसरे और आख़िरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
ज्यादातर मौकों पर विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ या फिर केन विलियमसन के पास टेस्ट के नंबर 1 का ताज रहता है । यह पहली मर्तबा है कि कोई बल्लेबाज फैब फोर में शामिल नहीं है और नंबर 1 रैंक तक पहुंचा है।
बाबर के सलामी साझेदार मोहम्मद रिज़वान भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इन दो बदलाव का मतलब है दक्षिण अफ़्रीका के एडन मारक्रम अब चौथे स्थान पर आ गए हैं जबकि भारत के लोकेश राहुल पांचवें पायदान पर हैं।
गेंदबाज़ों की बात करें तो मिशेल स्टार्क काफ़ी समय के बाद एक बार फिर टॉप-10 के अंदर आ गए हैं, वह नौवें स्थान पर हैं। स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट में 80 रन देकर छह विकेट झटके थे , जिसमें पहली पारी में चार विकेट शामिल थे। टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज़ का ताज अभी भी पैट कमिंस के सिर है, दूसरे नंबर पर भारत के रविचंद्रन अश्विन हैं, जबकि तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी, चौथे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड मौजूद हैं।