अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के मकसद से पिछले हफ्ते ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज कराई गई थी। इसके अलावा वहां 'मिनी आईपीएल' कराने की भी योजना थी, लेकिन फिलहाल बोर्ड ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
भारत में आईपीएल 7 से करीब 11 बजे तक होता है और इसलिए अमेरिका में ऐसी जगह हमें मैच कराने होंगे जिसका समय भारत के हिसाब से हो। भारत में मैचों का प्रसारण रात में होना जरूरी है, क्योंकि यह सबसे बड़ा मसला है।
उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर घरेलू प्रशंसकों को नहीं गंवा सकते हैं, क्योंकि वे सबसे अहम होते हैं, चाहे आप देश के बाहर ही खेलें। हमें मिनी आईपीएल कराने से पहले यह देखना होगा कि अमेरिका के किस हिस्से में मैच कराए जा सकते हैं और यही सबसे बड़ी समस्या है।
बीसीसीआई अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि फिलहाल बीसीसीआई की आईपीएल को देश के बाहर आयोजित करने की योजना नहीं है तथा हम देश के बाहर आईपीएल कराने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन इसके लिए कई और विकल्प हैं जिसके बारे में आने वाले समय में विचार किया जाएगा।