मिशेल स्टार्क ने कहा, मेलबोर्न पिच दोनों टीमों को कर सकती है हैरान

Webdunia
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (16:44 IST)
मेलबोर्न। एक वर्ष पूर्व खराब रेटिंग के कारण विवादों में आई मेलबोर्न पिच पर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम लंबे अर्से बाद खेलने उतरेगी, जहां वह भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलेगी और उसे उम्मीद है कि यह पिच दोनों ही टीमों के लिए हैरान करने वाले परिणाम देगी।
 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पर्थ की उछालभरी पिच के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मान रहे हैं कि मेलबोर्न की पिच के स्वभाव को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है और यह हैरान कर सकती है। लेकिन इतना तय है कि दोनों ही टीमों के लिए यह स्पर्धात्मक होगी।
 
मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) को 1 वर्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से नकारात्मक रेटिंग दी गई थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 वर्ष पूर्व यहां हुए मैच में 5 दिन के खेल में केवल 24 विकेट गिरे थे। विशेषज्ञों ने इस पिच पर सवाल उठाए थे जबकि इसकी आईसीसी द्वारा जांच के बाद खराब रेटिंग दी गई थी।
 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पिच को लेकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह पिच तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ कैसी होगी जबकि अन्य गेंदबाज पीटर सिडल ने भरोसा जताया है कि यह टेस्ट काफी प्रतिस्पर्धात्मक होगा। स्टार्क ने कहा कि मैंने गत वर्ष मैच में नहीं खेला था। लेकिन इस पिच पर 5 दिनों के खेल में कुछ खास नहीं हुआ था और मुझे उम्मीद है कि यह मामला अब सुलझ चुका है।
 
स्टार्क ने कहा कि हम जानते हैं कि शैफील्ड शील्ड क्रिकेट के शुरुआती राउंड मेलबोर्न में आयोजित किए गए थे लेकिन यह सरप्राइज होगा कि यह पिच अगले सप्ताह मैच में कैसी होगी? हालांकि एमसीजी के नए क्यूरेटर मैट पेज ने इस पिच को सक्रिय बनाने के लिए यहां काफी मेहनत की है और सिडल को उम्मीद है कि इस पर मैच का परिणाम जरूर निकलेगा।
 
34 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि मैंने यूएई से वापस आने के बाद यहां दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ मैच खेले थे और मुझे पता है कि यहां पर कैसे खेलना है? शैफील्ड के कुछ सत्रों के परिणाम देखें तो मुझे यकीन है कि यह मैच रोमांचक और स्पर्धात्मक होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख