Mitchell Starc ने एक और बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, बनते जा रहे हैं 'Unstoppable'

WD Sports Desk
गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (13:04 IST)
Mitchell Starc 350 Wickets AUS vs WI 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज बराबर करने के लिए वेस्टइंडीज को यह टेस्ट जीतना होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को टिकने का मौका तक नहीं दे रहे हैं। 
 
वे अब तक मैच में 3 विकेट चटका चुके हैं और इस दौरान उन्होंने एक बड़ी सफलता (Milestone) हांसिल की है। मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टार्क इस फॉर्मेट में 350 विकेट पूरे करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।

<

- 350 wickets in Tests.
- 236 wickets in ODIs.
- 73 wickets in T20Is.

Mitchell Starc - An ultimate of Modern Era. pic.twitter.com/UFEMstfDbU

— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2024 >
इस तेज गेंदबाज को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल दो विकेट की जरूरत थी और उन्होंने पहली पारी में एलेक अथानाजे (Alick Athanaze) को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। अपना 87वां टेस्ट मैच खेल रहे स्टार्क ने 27 से ऊपर की औसत से 350 विकेट पूरे कर लिए हैं।

वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। वह केवल  Shane Warne (708), Glenn McGrath (563), Nathan Lyon (512) और Dennis Lille (355).) जैसे दिग्गजों से पीछे हैं। स्टार्क ने 14 बार पांच विकेट और 19 बार चार विकेट लिए हैं
 
 
 
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2011 में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने टीम के लिए बेहद ख़ास भूमिका निभाई है। 
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। उन्होंने Test में 348 विकेट, ODI में 236 विकेट और T20 में 73 विकेट चटकाए हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख