हफीज ने कहा, हमारे पास खेल के किसी प्रारूप में सईद (अजमल), वसीम अकरम और वकार युनूस जैसा एक भी मैच जिताने में सक्षम गेंदबाज नहीं है। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान टीम में सईद का स्थान लेने वाला एक भी गेंदबाज नहीं है। उसमें मैं भी शामिल हूं।
उन्होंने कहा, यह मेरे लिए चिंता की बात है, क्योंकि पूर्व में हमारे गेंदबाजों से विरोधी टीम के खिलाड़ी डरते थे। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑफ स्पिनर अजमल को जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में खेले गए सीमित ओवरों के खेल के साथ ही श्रीलंका दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद कोई खास कमाल नहीं किया। (भाषा)