ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का मजबूत स्कोर, मोहम्मद हफीज की शतकीय भागीदारी

रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (20:10 IST)
दुबई। ओपनर मोहम्मद हफीज (126) के शानदार शतक और उनकी इमाम उल हक (76) के साथ पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन रविवार को 3 विकेट पर 255 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान को उसके ओपनरों ने दोहरी शतकीय साझेदारी की शुरुआत दी। 37 वर्षीय हफीज ने अपने करियर का 10वां शतक बनाया। उन्होंने 208 गेंदों का सामना किया और 126 रनों की पारी में 15 चौके लगाए।
 
इमाम उल हक ने 188 गेंदों पर 76 रन में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों ने 63 ओवर में 205 रनों की साझेदारी की। इमाम को ऑफ स्पिनर नैथन लियोन ने आउट किया जबकि हफीज को पीटर सिडल ने पगबाधा किया। अजहर अली 80 गेंदों में 18 रन बनाकर जान हॉलैंड की गेंद पर आउट हुए।
 
ऑस्ट्रेलिया ने दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद 39 रन के अंतराल में 3 विकेट झटककर कुछ हद तक वापसी कर ली। स्टंप्स के समय हैरिस सोहैल 15 और मोहम्मद अब्बास 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी