ढाका। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने देश में कोविड-19 के राहत कार्यों के लिए धनराशि जुटाने के इरादे अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है जिससे उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
ढाका के दैनिक बंगाली समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ से मुशफिकुर ने कहा, ‘मैं अपने उस बल्ले को नीलाम कर रहा हूं जिससे मैंने दोहरा शतक जड़ा था।’ उन्होंने कहा, ‘नीलामी ऑनलाइन होगी। मैं सभी सक्षम लोगों से अपील करता हूं कि वे बल्ले के लिए अधिक से अधिक बोली लगाएं क्योंकि इससे मिलने वाला सारा पैसा गरीबों की मदद में खर्च किया जाएगा।’ बांग्लादेश में दो हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
पिछले हफ्ते स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने अपने साथी खिलाड़ियों से अपील की थी कि वे अपना क्रिकेट से जुड़ा सामान और जर्सी नीलाम करके गरीबों की मदद करें। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी विश्व कप फाइनल की जर्सी को नीलाम करके 65 हजार पाउंड जुटाए थे। (भाषा)