ऑकलैंड टेस्ट : इंग्लैंड पहली पारी में 58 पर ढेर

Webdunia
गुरुवार, 22 मार्च 2018 (16:54 IST)
ऑकलैंड। तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (32 रन पर छ: विकेट) और टिम साउदी (25 रन पर चार विकेट) की शानदार और करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 58 रन समेट दी।

घरेलू न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जो बिल्कुल सटीक बैठा और उसने मेहमानों पर कोई रहम नहीं दिखाते हुए 20.4 ओवर के खेल में ही 58 रन पर उसकी पहली पारी ढेर कर दी। टीम के लिए केवल नौंवे नंबर के खिलाड़ी क्रेग ओवर्टन ही 33 रन पर नाबाद रहे जबकि मार्क स्टोनमैन 11 रन बनाकर दूसरे बड़े स्कोरर रहे। टीम के यही दो खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

इंग्लैंड का यह वर्ष 1887 के बाद टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में उसकी पूरी टीम 45 रन पर ऑल आउट हुई थी। न्यूजीलैंड के दो गेंदबाज़ों बोल्ट ने 10.4 ओवर में 32 रन पर छह विकेट और साउदी ने 10 ओवर में 25 रन पर चार विकेट लिए। बोल्ट ने करियर के 53वें टेस्ट में पारी में छठी बार छ: विकेट भी निकाले। दोनों ही गेंदबाज़ों का यह करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उन्होंने इंग्लैंड की आधी टीम को 18 रन पर ही पवेलियन भेज दिया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख