न्यूजीलैंड जीता, चैपल-हैडली सीरीज विजेता

रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (13:37 IST)
हैमिल्टन। ट्रैंट बोल्ट (33 रन पर छह विकेट) की धमाकेदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 24 रन से पराजित कर तीन मैचों की चैपल-हैडली सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 281 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को गेंदबाजों ने 47 ओवर में ही 257 पर ढेर कर मैच समाप्त कर दिया। कीवी गेंदबाज बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे और 10 ओवर में मात्र 33 रन देकर छह विकेट निकाले। उन्होंने साथ ही वनडे करियर में दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि भी दर्ज की।
 
मिशेल सेंटनेर को 50 रन पर दो विकेट और केन विलियम्सन को 44 रन पर ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट हाथ लगा। बोल्ट को उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीता। सेडोन पार्क में हुए इस मैच में हालांकि न्यूजीलैंड के स्कोर को पहले संतोषजनक नहीं माना जा रहा था लेकिन गेंदबाजों ने इसका सफलतापूर्वक बचाव किया।
 
न्यूजीलैंड की पारी में रॉस टेलर ने अपना 16वां शतक ठोका जबकि डीन ब्राउनली ने दो साल में पहली बार अपनी पहली वनडे पारी में 78 गेंदों में सात चौके लगाकर 63 रन बनाए। ओपनर ब्राउनली और चौथे नंबर पर उतरे टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। टेलर ने 101 गेंदों में 13 चौके लगाकर 107 रन की शतकीय पारी खेली।
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए कीवी टीम को छह रन पर ही विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम के रूप में पहला झटका दे दिया। मिशेल स्टार्क ने लाथम को शून्य पर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट किया। लेकिन फिर कप्तान केन ने 42 गेंदों में पांच चौके लगाकर 37 रन की पारी खेली। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के साथ 70 रन जोड़े। पैट कमिंस ने केन को आउट कर दूसरा विकेट निकाला।
 
ब्राउनली ने फिर टेलर के साथ शतकीय साझेदारी निभाई जिसे फिर 176 के स्कोर पर जेम्स फाकनर ने तोड़ा। उन्होंने ब्राउनली को 31वें ओवर में तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट किया। मध्यक्रम में नील ब्रूम (आठ), कॉलिन मुनरो (तीन) और जेम्स नीशाम (एक) सस्ते में आउट हुए। आखिरी समय में सेंटनेर ने नाबाद 38 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क को 63 रन पर तीन विकेट और फाकनर को 59 रन पर तीन विकेट मिले। हेजलवुड ने दो विकेट लिए।
 
ऑस्ट्रेलियाई पारी में ओपनर और कप्तान आरोन फिंच ने 56 और ट्रेविस हैड ने 53 रन की पारियों से मैच जीत सीरीज 1-1 से बराबर रखने का प्रयास किया। पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल तथा फाकनर तीनों शून्य पर आउट हो गए। मार्कस स्टोनिस ने 42, पैट कमिंस ने आखिरी समय में 27 और स्टार्क ने नाबाद 29 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकें।
 
न्यूजीलैंड ने सीरीज का पहला मैच ईडन पार्क में छह रन से जीता था जबकि दूसरा मैच नेपियर में बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण बिना खेले ही रद्द करना पड़ा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें