IPL के लिए केन ने छोड़ा पाक दौरा, न्यूजीलैंड ने 2.5 महीने पहले ही टी-20 विश्वकप की टीम की घोषित

Webdunia
मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (18:09 IST)
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगामी 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
 
केन विलियमसन के नेतृत्व वाली इस टीम में स्टार गेंदबाज और स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं। गेंदबाजी समूह में अनुभवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी, लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सेंटनर और तेज गेंदबाज टिम साउदी थी शामिल हैं जो आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में मौजूद हैं। इसके अलावा ट्रेंट बाेल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन और टॉड एस्टल जैसे चतुर गेंदबाज भी उपलब्ध हैं।
 
बल्लेबाजी की बात करें तो विलियमसन के अलावा टीम में मार्टिन गप्टिल और डेवोन कॉन्वे जैसे क्लास खिलाड़ी मौजूद हैं। इतना ही नहीं गप्टिल और कॉन्वे टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में बने हुए हैं। वहीं विकेटकीपर टिम सीफर्ट और ग्लेन फिलिप्स, ऑल राउंडर डेरिल मिचेल, जिमी नीशम और मार्क चैपमैन की मौजूदगी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को और मजबूत बनाती है, हालांकि सबसे सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों रॉस टेलर अौर कॉलिन दी ग्रांडहोम को टीम में जगह नहीं मिली है।
 
तेज गेंदबाज एडम मिल्न को 16वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है और वह टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल होंगे, लेकिन उन्हें केवल चोट लगने की स्थिति में टीम में किसी खिलाड़ी के बदले ही बुलाया जा सकता है।
 
टी-20 विश्व कप के साथ-साथ न्यूजीलैंड ने भारत, बंगलादेश और पाकिस्तान के आगामी सीमित ओवर दौरे के लिए भी टीम की घोषणा की है। दरअसल टी-20 विश्व कप एशिया में न्यूजीलैंड के लिए एक लंबे कार्यकाल का हिस्सा होगा, क्योंकि विश्व कप से पहले वह बंगलादेश और पाकिस्तान और बाद में टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खिलाड़ियों और कर्मचारियों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए अपनी टी-20 विश्व कप टीम की तुलना में बंगलादेश और पाकिस्तान के दौरों के लिए विशेष रूप से अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। इसके तहत कुल मिलाकर 32 खिलाड़ी इन सभी दौरों में शामिल होंगे, जिनमें कोल मैककोन्ची और बेन सियर्स अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते नजर आएंगे।

नए कोचिंग समूहों के साथ बंगलादेश और पाकिस्तान दोनों दौरों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को टीम की कमान सौंपी जाएगी। नियमित कप्तान केन विलियमसन और कोच गैरी स्टीड इस दौरान आराम करेंगे और टी-20 विश्व कप में अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करेंगे।
 
वेलिंगटन के कोच ग्लेन पॉकनॉल अनुभवी प्रबंधक माइक सैंडल के साथ बंगलादेश और पाकिस्तान के दौरों का नेतृत्व करेंगे। बाद में नियमित गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेंसन पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। उधर अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुना गया है, हालांकि वह पारस्परिक रूप से सहमित के साथ भारत के टेस्ट दौरे और आगामी घरेलू समर की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड में रहेंगे।
 
पहली न्यूजीलैंड टीम 23 अगस्त को बंगलादेश के लिए रवाना होगी और भारत के टेस्ट दौरे पर जाने वाले खिलाड़ी क्रिसमस से पहले स्वदेश लौट आएंगे और आईसोलेशन में रहेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने एक बयान में कहा कि मौजूदा कोरोना महामारी के माहौल में खिलाड़ियों के कल्याण का ध्यान रखना हमारे लिए सर्वोपरि है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि घोषित टीमें सफलता के लिए मजबूत हैं।
<

Plenty of news from @Blackcaps today, starting with their squad for the @T20WorldCup and #INDvNZ T20Is. #T20WorldCup  pic.twitter.com/ruJ74um0Hg

— ICC (@ICC) August 9, 2021 >
न्यूजीलैंड की टी-20 विश्व कप और भारत टी-20 सीरीज के लिए टीम :
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्न (रिजर्व)।
<

They’ve also named their T20I squad for #BANvNZ and ODI squad for #PAKvNZ, with Tom Latham to lead both groups. pic.twitter.com/uu9GjB7i7s

— ICC (@ICC) August 9, 2021 >
बंगलादेश टी-20 और पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए टीम :
टॉम लैथम (कप्तान एवं विकेटकीपर), फिन एलन, हैमिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (केवल वनडे सीरीज), स्कॉट कुगलेइजन, कोल मैककोन्ची, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स (केवल टी-20 सीरीज), ब्लेयर टिकनर, विल यंग।
<

Tom Latham will also captain the #PAKvNZ T20I squad. pic.twitter.com/OBa2uyUoFj

— ICC (@ICC) August 9, 2021 >
पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए टीम:
टॉम लैथम (कप्तान एवं विकेटकीपर), फिन एलन, टॉड एस्टल, हैमिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एजाज पटेल, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।(वार्ता)