INDvsNZ सीरीज से WTC में न्यूजीलैंड को मिला जीवनदान और भारत बाहर होने के मुहाने पर

WD Sports Desk
सोमवार, 4 नवंबर 2024 (17:10 IST)
INDvsNZ टेस्ट सीरीज जब शुरु हुई थी तो न्यूजीलैंड श्रीलंका से 0-2 से हारकर भारतीय जमीन पर आया था। वहीं भारत 2-0 से बांग्लादेश को हरा चुका था। भारत को बचे 8 मैचों में से 3 जीत और 1 ड्रॉ चाहिए थे। भारतीय फैंस को लगा कि न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया में कम दबाव के साथ टीम इंडिया उतरेगी लेकिन 0-3 से मेहमान टीम से हार झेलनी पड़ी।

भारत को अब पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। इस श्रृंखला का महत्व अब और अधिक बढ़ गया है क्योंकि दोनों टीमें शीर्ष दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल से पहले भी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी हुई थी जिसे भारत ने 2-1 से जीता था। लेकिन वह भारत में हुई थी।

फाइनल में स्थान पक्का करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि इससे उसका PCT 65.79 हो जायेगा।यहां तक कि 2-3 से हारने पर भी दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना कम ही होगी और इसके लिए न्यूजीलैंड का इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से अपनी श्रृंखला ड्रॉ कर ले।

गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने के लिए भारत पर 3-2 की जीत दर्ज करनी होगी। इससे वह दौड़ में शीर्ष पर रहेगी, भले ही बाद में श्रीलंका के खिलाफ उसका प्रदर्शन खराब रहे।

हालांकि बाहरी नतीजों पर निर्भर रहने से बचने के लिए उसे अपने बचे हुए 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल करनी होगी।

न्यूजीलैंड की भारत में ऐतिहासिक श्रृंखला में जीत ने उनकी डब्ल्यूटीसी फाइनल की आकांक्षाओं को भी मजबूत किया है।न्यूजीलैंड 54.55 पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है जबकि श्रीलंका 55.56 की पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट मैच बचे हैं जिससे न्यूजीलैंड तीनों मैच जीतकर अपनी उम्मीदें बरकरार रख सकता है जिससे उसका प्रतिशत 64.29 हो सकता है।हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज की तरह ही यह टेस्ट सीरीज भी न्यूजीलैंड के लिए नॉक आउट ही रहेगी। 3-0 से कुछ भी कम कीवियों को दौड़ से बाहर कर देगा।

दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ चार टेस्ट मैच बचे हैं। वह चारों टेस्ट जीतकर 69.44 प्रतिशत हासिल करना चाहता है और इसे तभी पीछे छोड़ा जा सकता है अगर आस्ट्रेलिया अपने सर्वश्रेष्ठ 76.32 प्रतिशत अंक हासिल कर ले। दूसरे नंबर पर भी वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगा। लेकिन अफ्रीकी टीम के लिए फायदेमंद बात यह है कि दोनों एशियाई टीमों को उसे घरेलू परिस्थितियों में खेलना है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख