3 पारियां, 14 विकेट, 1187 रन, पाक ऑस्ट्रेलिया का उबाऊ टेस्ट हुआ ड्रॉ

Webdunia
मंगलवार, 8 मार्च 2022 (17:38 IST)
रावलपिंडी: बल्लेबाजी की मददगार पिच पर पाकिस्तान के दोनों ओपनरों अब्दुल्लाह शफीक (नाबाद 136) और इमाम उल हक़ (नाबाद 111) ने शानदार शतक ठोके जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 252 बनाये और मैच नीरस रूप से ड्रा समाप्त हुआ।


इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने 69 और स्टीव स्मिथ ने 24 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लाबुशेन 158 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर शतक से चूक गए जबकि स्मिथ ने 196 गेंदों पर 78 रन में आठ चौके लगाए। कैमरून ग्रीन ने 109 गेंदों में चार चौकों के सहारे 48 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पाकिस्तान के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर नौमान अली ने 38.1 ओवर में 107 रन देकर छह विकेट झटके जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को 88 रन पर दो विकेट मिले। एक-एक विकेट साजिद खान और नसीम शाह के हिस्से में गया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख