शिखर धवन की तरह जश्न मनाने वाले इस गेंदबाज के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पाक ने दर्ज की पारी से जीत

Webdunia
बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (18:09 IST)
ढाका: पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिन बारिश की बाधा रहने के बाद मंगलवार और बुधवार को खेल संभव हो पाया और पाकिस्तान ने यह मैच आज पारी और आठ रन से जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली।

पाकिस्तान ने चार विकेट पर 300 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। बंगलादेश ने इसके जवाब में कल अपने सात विकेट मात्र 76 रन पर खो दिए और पांचवें दिन बुधवार को उसकी पहली पारी 87 रन पर सिमट गयी जिसके बाद उसे फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। बंगलादेश की दूसरी पारी 205 रन पर सिमट गयी और उसे पारी तथा आठ रन से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में कुल 12 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर साजिद खान प्लेयर ऑफ द मैच और आबिद अली प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

बंगलादेश ने दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत करते हुए अपने चार विकेट मात्र 25 रन पर गंवा दिए थे। मुशफिकुर रहीम ने 48, लिटन कुमार दास ने 45, शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 63 और मेहदी हसन 14 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले बल्लेबाज रहे। साजिद खान ने तैजुल इस्लाम को पगबाधा कर बंगलादेश की पारी 205 रन पर समेटी।

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट आठ विकेट से और उससे पहले तीनों टी-20 मैच जीते थे। पाकिस्तान ने इस तरह बंगलादेश का दौरे में सूपड़ा साफ़ कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख