पाकिस्तान ने विश्व कप 2019 में भारत को कम आंकने की गलती की थी : वकार यूनुस

Webdunia
शुक्रवार, 19 जून 2020 (14:24 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच वकार यूनुस ने कहा कि पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये वनडे विश्व कप में उनकी राष्ट्रीय टीम ने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को कम आंकने की गलती की जिसका खामियाजा उन्हें बड़े अंतर से मैच गंवा कर भुगतना पड़ा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 16 जून 2019 को खेले गए इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुइस प्रणाली से पाकिस्तान को 89 रन से करारी शिकस्त दी थी। 
 
वकार ने ‘ग्लोफैंस’ के आधिकारिक ट्विटर हैडल से कहा कि पाकिस्तान को लगा था कि वह पहले गेंदबाजी कर भारतीय शीर्षक्रम को सस्ते में निपटा देगा जिससे भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी, लेकिन भारत के पास शीर्षक्रम में शानदार बल्लेबाज थे। 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है पाकिस्तान ने उस मैच में टॉस जीत कर गेंदबाजी का करने का गलत फैसला कर लिया था। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और टीम भारत के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी पैवेलियन भेज कर दबाव बना लेगी।’ 
 
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘भारत के पास शानदार सलामी बल्लेबाज थे। पिच और परिस्थितियों ने भी तेज गेंदबाजों का साथ नहीं दिया और भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। भारत ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जिसे हासिल करना पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल हो गया।’ 
 
भारत ने रोहित शर्मा की 113 गेंद में 140 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बनाने दिए। 
 
वकार ने कहा, ‘मुझे लगता है टॉस जीतकर पाकिस्तान का गेंदबाजी करना मूर्खतापूर्ण फैसला था। उस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर के साथ दबाव बनाना चाहिए था। उस दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों को मदद नहीं मिली और भारत का प्रदर्शन कमाल का था।’ 
 
विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की सातवीं जीत थी जबकि पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रहा है। विश्व कप में भारत पाकिस्तान के मैचों का जिक्र करते हुए वकार ने 2003 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर की पारी को सर्वश्रेष्ठ करार दिया। 
 
दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस मैच में 274 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए तेंदुलकर ने ताबड़तोड करिश्माई बल्लेबाजी की लेकिन शतक से दो रन से चूक गए। भारत ने इस मैच को छह विकेट से जीता था। 
 
मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के प्रशंसक सुधीर कुमार चौधरी के सवाल पर सचिन कि विशेष पारी के बारे मे बताते हुए वकार ने कहा, '2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की पारी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। हमारी टीम में अनुभवी गेंदबाज थी और भारत दबाव में था।' 
 
उन्होंने कहा, ‘शायद आप सचिन से इस बारे में पूछेंगे तो वे भी यही बात कह सकते हैं, कि यह शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। जिस तरह से उन्होंने शोएब अख्तर, वसीम अकरम और मेरे ऊपर दबाव बनाया और जिस तरह से आक्रमण किया और तेजी से रन बटोरे, मुझे लगता है कि यह अद्भुत पारी थी।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख