पाक पेस बेट्री के सामने सिहर गया अफगानिस्तान, 59 रनों पर ऑलआउट होकर 142 रनों से मैच गंवाया

बुधवार, 23 अगस्त 2023 (12:09 IST)
PAKvsAFG हारिस रऊफ (18/5) की अगुवाई में तेज़ गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को 142 रन से रौंद दिया।पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में अफगानिस्तान मात्र 59 रन पर सिमट गई।

हंबनटोटा की धीमी पिच पर पाकिस्तान के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके, लेकिन इमाम उल हक़ ने 94 गेंद पर दो चौकों के साथ 61 रन की धैर्यवान पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं,

शादाब खान (50 गेंद, 39 रन) और इफ्तिखार अहमद (41 गेंद, 30 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोहम्मद रिज़वान ने 21 जबकि नसीम शाह ने 18 रन का योगदान दिया।

अफगानिस्तान के लिए मुजीबुर रहमान ने तीन विकेट लिए, जबकि राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए। फजलहक फारूकी को एक सफलता हासिल हुई।


Afghanistan are bowled out for their second-lowest score in ODIs as Pakistan take a 1-0 lead in the series #AFGvPAK : https://t.co/bmpFMRZFi4 pic.twitter.com/6AzCNh7ygm

— ICC (@ICC) August 22, 2023
अफगानिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके लिए 201 रन का लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ, हालांकि उसके पतन का कारण पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी बनी।

शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर इब्राहिम ज़ादरान और रहमत शाह को आउट किया। इसके बाद अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह ढहती चली गई। अफगान टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 18 रन बनाए, जबकि अजमतुल्लाह ओमरजाई ने रिटायर हर्ट होने से पहले 16 रन का योगदान दिया। टीम के अन्य नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

अफगान बल्लेबाजी को तहस नहस करते हुए मैन ऑफ द मैच रऊफ ने 6.2 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए। शाहीन ने चार ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए, जबकि नसीम शाह और शादाब खान को एक एक विकेट हासिल हुआ।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी